{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रोजगार सहायता शिविर 21 फ़रवरी को

विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा लगभग 2500 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

 

उदयपुर 20 फरवरी 2025। रोजगार कार्यालय की ओर से शुक्रवार 21 फरवरी को सुबह 9ः30 बजे से बीएन कॉलेज परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

विभाग के उपनिदेशक मुकेश गुर्जर ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स, एस.आई.एस. सिक्योरिटी, पायरोटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, माही ग्रुप, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, मैनकाइंड फार्मा पीआई इंडस्ट्रीज आदि क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों द्वारा लगभग 2500 पदों के लिए मौके पर ही साक्षात्कार किए जाएंगे। 

इच्छुक आशार्थी अपने समस्त शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण-पत्र एवं पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।