×

Dungarpur में रोजगार सहायता शिविर 24 सितंबर को  

एक हजार से अधिक रिक्तियों पर मौके पर ही की जाएगी

 

डूंगरपुर, 23 सितंबर 2024 । जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय डूंगरपुर के संयुक्त तत्वाधान में 24 सितंबर मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे से सायं पांच बजे तक लक्ष्मण मैदान तहसील चौराहा डूंगरपुर में रोजगार सहायता शिविर 2024 का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी डूंगरपुर श्रीमती मंजू माली ने बताया कि इस शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा उनके विभाग के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु साक्षात्कार लिए जाकर मौके पर ही चयन किया जाएगा तथा विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी अस्थाई कार्यालय स्थापित कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया रोजगार मेले हेतु श्री राजस्थान सिंटेक्स लिमिटेड डूंगरपुर, न्यू जील रेन वीयर सागवाड़ा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस डूंगरपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम डूंगरपुर, पीएम इनटरप्राइजेज साणंद, चेकमेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद, कॉसमॉस मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटेड गांधीनगर, आईंआईएसडी गुजरात, आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव, बीएसएस माइक्रोफाइनेंस उदयपुर, फ्यूजन फाइनेंस उदयपुर जैसी नई कंपनियों द्वारा मेले में भाग लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया इन कंपनियों द्वारा मशीन ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल, माइक्रोफाइनेंस, टेक्सटाइल, इंश्योरेंस, सिक्योरिटी आदि सेक्टर में एक हजार से अधिक रिक्तियों पर मौके पर ही साक्षात्कार द्वारा योग्य अभ्यार्थियों अभ्यार्थियों का प्रारंभिक स्तर पर भर्तियां की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न स्वरोजगार एवं अन्य योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों कृषि, आईटीआई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीकता विभाग, महिला अधिकारीता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, एलडीएम, आर सिटी, आरसेटी, आरएसएलडीसी, आजविका विकास निगम, जिला उद्योग केंद्र, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा शिविर स्थल पर स्टाल लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि मेले में आठवीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई एवं उच्च योग्यताधारी इच्छुक बेरोजगार आशार्थी अपने मूल शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र , दो फोटो तथा बायोडाटा के साथ उपरोक्त शिविर में उपस्थित होवे। उन्होंने बताया कि इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय दिया नहीं होगा।