×

धानमंडी में दुसरे दिन भी ध्वस्त किया अतिक्रमण

दुकान में रखा सामान सड़क पर फेंक दिया

 

उदयपुर 15 मार्च 2024। उदयपुर में आज नगर निगम की अतिक्रमण की कार्यवाही आज दूसरे दिन भी धानमंडी इलाके में जारी रही है। आज कार्यवाही के दौरान दुकानदार आक्रोशित हो गए और दुकान में रखा सामान सड़क पर फेंक दिया।

हुआ यूं कि कल धान मंडी क्षेत्र में निगम की टीम पहुँची ओर अतिक्रमण ध्वस्त किया साथ ही सड़क पर फैला हुआ सामान जब्त किया। इसके बाद जब आज टीम फिर मंडी में पहुँची तो कुछ दुकानदारो ने रातो रात पक्का निर्माण कर दिया।

ऐसे में निगम के दस्ते में जेसीबी की मदद से पक्का निर्माण ध्वस्त कर दिया । इस दौरान दुकानदार ने आक्रोश में आ गए और अपनी दुकान में रखा सामान सड़क पर फेंक दिया।