मंगलवार को भी चेतक सर्किल पर जारी रही निगम की कार्यवाही
पहाड़ी बस स्टैंड से हटाए अवैध कब्जे
Updated: Dec 24, 2024, 20:28 IST
उदयपुर, 24 दिसंबर 2024: शहर के चेतक सर्कल स्थित पहाडी बस स्टैंड पर मंगलवार को निगम के अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान वहां अवैध रूप से लगाए गए केबिनों को हटाया गया , साथ ही दुकानों के बाहर लगे टीन शेड और पक्के निर्माण को तोडा।
निगम के बुलडोजर ने जहां एक और टीन शेड व् अवैध पक्के निर्माण को हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया तो दूसरी और क्रेन की मदद से अवैध केबिनों को टेक्ट्रर में भरकर नगर निगम कम्पाउंड भेजा गया ।
इस दौरान दुकानों के बाहर रखा सामान दुकानदार अंदर रखते हुए नजर आए। इसके अलावा कुछ दुकानदारों ने स्वंय ही टीन शेड हटाना भी शुरू कर दिया।