{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सुभाष चौराहा से रामपुरा चौराहा तक हटाया अतिक्रमण 

1 डी जी सेट, फ्रीज, 3 लौहे के काउंटर, ठेले, विज्ञापन बोर्ड को किया जब्त।

 

 

उदयपुर, 11 फरवरी 2025 । नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ फिर से औचक कार्यवाही की गई। जो लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। कार्रवाई में 1 डी जी सेट, फ्रीज, 3 लौहे के काउंटर मय ठेले एवं विज्ञापन बोर्ड को जब्त किया गया।
नगर निगम राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर ने बताया कि निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ औचक कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में मंगलवार को सुभाष चौराहा से रामपुरा चौराहा तक औचक कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सड़क सीमा में चबुतरों, रेम्प, टीन शेड, विज्ञापन बोर्ड, साईन बोर्ड इत्यादि को हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक विजय जैन राहुल मीणा आदि के साथ पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

अतिक्रमण कर मार्ग पर रखे समान किए जब्त।

नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी के अनुसार 1 डी जी सेट, फ्रीज, 3 लौहे के काउंटर मय ठेले एवं विज्ञापन बोर्ड जब्त किये गये। यह सभी ठेले केबिन नगर निगम द्वारा बिना लाइसेंस के खड़े हुए थे।
शहरवासी करे सहयोग, लगातार होगी औचक कार्यवाही।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि दुकानदार, फूटकर व्यवसायी, ठैला संचालन सड़क मार्गाधिकार में अतिक्रमण नहीं करें। सड़क सीमा, सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण पाये जाने पर राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 245 आर्थिक दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।