सूरजपोल से पहाड़ी बस स्टैंड तक हटाया अतिक्रमण
अतिक्रमण को लेकर निगम लगातार कर रहा है कार्रवाई
उदयपुर 23 दिसंबर 2024 । नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरोध में लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर निगम टीम ने सोमवार को भी अपनी कार्रवाई जारी रखी।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त करने के उद्देश्य से निगम द्वारा वृहद स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को भी सूरजपोल चौराहा से देहली गेट, कोर्ट चौराहा, एमबी चिकित्सालय, चेतक सर्कल से पहाड़ी बस स्टैंड तक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
आयुक्त के अनुसार निगम का दस्ता पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा के नेतृत्व में सवेरे सुरजपोल से अतिक्रमण हो हटाते हुए शुरू हुआ। दस्ते सूरजपोल से देहली गेट कोर्ट चौराहा एमबी चिकित्सालय आदि तक रोड पर खड़े 10 से भी ज्यादा काउंटर, ठेले, भट्टी, केबिन आदि को जब्त करने की कार्यवाही की गई। निगम टीम द्वारा चेतक सर्कल पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कई समय से अवैध रूप से जमे पांच केबिन को जब्त किया गया वही पहाड़ी बस स्टैंड के आगे लव कुश स्टेडियम के बाहर बनाए गए दो केबिन को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई।
20 फिट तक टीन शेड बनाकर किए अतिक्रमण को हटाया
नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को की गई कार्रवाई में चेतक सर्कल से पहाड़ी बस स्टैंड तक दुकानों के बाहर 15 से 20 फीट तक टीन शेड बनाकर किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि पहाड़ी बस स्टैंड के पास कई दुकान के बाहर 15 से 20 फीट रोड पर शेड बनाकर स्थाई अतिक्रमण किया गया था निगम ने कार्रवाई करते हुए सभी टीन शेड को तोड़कर हटवाया।
आयुक्त ने फिर की अपील
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर वासियों से फिर अपील करते हुए कहा है कि उनके द्वारा किए गए स्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को अपने स्तर पर हटाकर नगर निगम का सहयोग करें। निगम का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है लेकिन शहर की सुंदरता में एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं है। अतः शहरवासी निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई में सहयोग कर अपने स्तर पर ही किए गए अतिक्रमण को हटाए।