सवीना क्षेत्र के अतिक्रमण ध्वस्त

15 ठेले, 2 केबिन सहित कई होर्डिंग्स किए जब्त

 
encroachment removed from savina

उदयपुर। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लगातार सख्त कदम उठा रहा है, शहर में लगातार कार्यवाही हो रही है। सोमवार को भी निगम के पीले पंजे ने फिर अपना रौद्र रूप दिखाते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया।  इस दौरान कई अवैध ठेले और केबिन भी जब्त किए गए। 

नगर निगम अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर निगम शहर में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त करने में सख्त कार्यवाही कर रहा है। 

आयुक्त ने स्पष्ट संकेत दिए है कि यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी जब तक की पूरे शहर से अतिक्रमण नहीं हट जाए। सोमवार को सवीना फल सब्जी मंडी से लेकर सवीना चौराहा तक रोड पर खड़े अवैध 15 ठेले, 2 केबिन और कई हार्डिंग को जब्त किए गए। वही मार्ग पर स्थित दुकानों के बाहर बनाए रैंप को तोड़कर रोड को फिर से चौड़ा किया गया।