{"vars":{"id": "74416:2859"}}

GITS में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

MSME और राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण बैंक के योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उद्यमिता जागरूकता
 

उदयपुर 23 जनवरी 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर युवाओं और वर्तमान उद्यमियों को केंद्र और राज्य सरकार की MSME और राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण बैंक के योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एम् बी ए निदेशक डॉ पी के जैन ने उद्यमिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में तेजी से उभर रहा है ऐसे में युवाओ के अंदर उद्यमिता के प्रति जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास और आर्थिक वृद्धि के लिए सरकारी नीतियों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

प्रमुख वक्ता के रूप में नाबार्ड के डीडीएम नीरज यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्टार्टअप और छोटे उद्यमों के लिए वित्तीय सहायता,स्थायी कृषि और कृषि-व्यवसाय को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओ से लोगो को अवगत कराया। MSME जयपुर के सहायक निदेशक तरुण भटनागर एवं सहायक निदेशक संजय मीणा ने उद्यमिता जागरूकता के प्रति अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। 

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी एल जागीड ने कहा कि गिट्स द्वारा उद्यमिता जागरूकता के प्रति किया गया यह प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और देश के आर्थिक विकास में योगदान देने में मदद करेगा। कार्यक्रम का संयोजन बेसिक साइंस विभागाध्यक्ष डॉ विशाल जैन द्वारा तथा संचालन डॉ शिवानी शर्मा द्वारा किया गया।