×

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्थान मेवाड की युवा कार्यकारिणी की घोषणा

युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली ने भूपेन्द्र श्रीमाली को बनाया महामंत्री

 

उदयपुर 28 अगस्त 2024। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की युवा कार्यकारिणी की घोषणा हुई। युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली ने युवा कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए महामंत्री पद पर भूपेन्द्र श्रीमाली को जिम्मेदारी दी। राजसमन्द जिला ईकाई का युवा जिलाअध्यक्ष सुभाष श्रीमाली को बनाया। कार्यकारिणी की घोषणा मेवाड संस्था के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली एवं राजसमन्द जिले के अध्यक्ष लोकेश श्रीमाली की अनुशंसा पर की गई। 

प्रफुल्ल श्रीमाली ने बताया कि श्रीमाली समाज के युवाओं की भागीदारी को बढाने के उदृदेश्य से समुचे मेवाड अंचल के युवा समाजजन को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। इस कार्यकारिणी के मार्फत युवाओं को समाज हित में कार्य करने के लिये प्रेरित किया जायेगा और समाज में होने वाले कार्यक्रमों में भी युवाओं की सहभागिता बढाई जायेगी।

प्रफुल्ल श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में महामंत्री भुपेन्द्र श्रीमाली को बनाने के अलावा उपाध्यक्ष पद पर उदयपुर के राजेश श्रीमाली, कमल श्रीमाली, ऋषि त्रिवेदी और चित्तोडगढ के कमलेश दवे को जिम्मेदारी दी है। 

युवा कार्यकारिणी में मंत्री पद पर उदयपुर के विशाल दशोत्तर, राजसमन्द के प्रवीण श्रीमाली, कृष्ण गोपाल श्रीमाली और कैलाश श्रीमाली की नियुक्ति की गई है। प्रफुल्ल श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में राजसमन्द के नेडच से विनय श्रीमाली को खेलमंत्री और कांकरोली के भावेश श्रीमाली को संगठन मंत्री के पद की जिम्मेदारी दी हैं। उदयपुर के एडवोकेट दुर्गेश जोशी को विधि सलाहकार और कपिल श्रीमाली को मीडिया प्रभारी, बेदला के भरत श्रीामाली को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंत्री, कुलदीप दुर्गावत को कोषाध्यक्ष और महोहरपुरा के महेन्द्र श्रीमाली को कार्यालय मंत्री का पदभार सौंपा हैं। 

मेवाड अंचल के युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली ने बताया कि कार्यकारिणी में सदस्यों की भी नियुक्ति की हैं। नाथद्वारा के अश्विनी श्रीमाली, पुनावली के विशाल श्रीमाली, कानोड के राजेश त्रिवेदी, मावली के देवेन्द्र श्रीमाली, बडगॉंव के गिरेन्द्र त्रिवेदी, डाबुन से अनिल श्रीमाली, चित्तोडगढ से विशाल श्रीमाली, श्रीमाली की मादडी से प्रमोद श्रीमाली, लोसिंग से दीपक श्रीमाली, कठार से गिरिश दवे, बडगॉंव के विनोद श्रीमाली, बडगॉंव से मुकेश श्रीमाली, बागोल से सुनिल श्रीमाली, मनोहरपुरा से राजेश श्रीमाली, करोली से राष्ट्रवर्धन व्यास को युवा कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया हैं।