{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दुबई में आकर्षण का केन्द्र रही उदयपुर के चित्रकार डॉ. शर्मा की प्रदर्शनी

प्रदर्शनी का शुभारंभ दुबई के हिज हाईनेस अहमद अल अवदी ने किया

 

उदयपुर 19 फरवरी 2025 । शहर के प्रसिद्ध चित्रकार डॉ. शंकर शर्मा के चित्रों की प्रदर्शनी पिछले दिनों दुबई के बुर्ज खलीफा स्ट्रीट वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित ताज होटल मैं आयोजित ’द आर्ट फेस्ट’ में आयोजित हुई। 

प्रदर्शनी का शुभारंभ 14 फरवरी को दुबई के हिज हाईनेस अहमद अल अवदी ने किया। इस प्रदर्शनी में शर्मा ने अपने 15 चित्र प्रदर्शित किए जिसे कलाप्रेमियों व दर्शकों द्वारा सराहा गया। यह चित्र भारतीय कला एवं संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करते हैं। इन चित्रों में परंपरागत भारतीय चित्रण शैली को रचनात्मक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया गया है। 

मूल रूप से नाथद्वारा से संबंधित शंकर शर्मा के चित्रों में गाय, कमल एवं कृष्ण अभिप्राय के रूप में प्रयुक्त हुए हैं, जिन्हें सृजनात्मक सतह विभक्तिकरण एवं धरातलीय-वयन के साथ के साथ आधुनिक चित्र रूप में प्रदर्शित किया गया।