×

अनुभव प्रमाण पत्र के नाम पर हो रही चौथ वसूली-उपमहापौर 

उपमहापौर सिंघवी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, अनुभव प्रमाणपत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग
 

उदयपुर 7 नवंबर 2024। नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख सफाई कर्मचारियों की भर्ती हेतु अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की है।

नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राजस्थान की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती हेतु आदेश जारी किए हैं जो स्वागत योग्य है, लेकिन भर्ती हेतु अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले आवेदन में अनुभव प्रमाण पत्र भी संलग्न करने की अनिवार्यता की गई है। इससे अभ्यर्थियों के लिए बहुत कठिनाई हो रही है। 

कई निजी सफाई एजेंसी अनुभव प्रमाणपत्र जारी करने के हजारों रूपए ले रही है। एजेंसियों के लिए यह प्रमाणपत्र चौथ वसूली का जरिया बन गया है। सफाई कर्मचारी में गरीब एवं वाल्मीकि समाज के लोग आवेदन करते है जिनको हजारों रुपए देकर अनुभव प्रमाण पत्र लेना पड़ रहा है जो न्याय संगत नहीं है। अतः आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र प्रेषित करने की अनिवार्यता को समाप्त कर अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाई जाए।

निजी एजेंसी के खिलाफ हो कार्रवाई

नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र में निजी एजेंसियां जो पैसे लेकर सफाई अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर रही है ऐसी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। सिंघवी ने कहा कि निजी एजेंसी योग्यता के आधार पर निःशुल्क अनुभव प्रमाण पत्र जारी करें, यदि चौथ वसूली की जाएगी तो ऐसी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।