अमानक खाद बनाने पर उदयपुर की फैक्ट्री सीज
उदयपुर, 16 जुलाई 2025। मादड़ी इंडस्ट्री एरिया स्थित एक खाद फैक्ट्री पर कृषि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब विभाग को फैक्ट्री में अमानक खाद के उत्पादन की शिकायतें मिलीं। जांच के दौरान खाद के एक लॉट की गुणवत्ता निर्धारित मानकों से बेहद कम पाई गई, जिसके बाद फैक्ट्री अबीमा फॉसकेम प्राइवेट लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कृषि मंत्री द्वारा जिले में एक डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके तहत जिले की खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों की गहन जांच की जा रही है। इसी क्रम में अबीमा फॉसकेम प्रा. लि. पर भी छापा मारा गया।
जांच के दौरान एक खाद के लॉट में कंटेंट क्वालिटी 14.5 प्रतिशत होनी चाहिए थी, लेकिन प्रयोगशाला परीक्षण में मात्र 1 प्रतिशत पाई गई। यह गंभीर गड़बड़ी खाद की गुणवत्ता और किसानों की फसलों पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता का विषय बनी हुई है। इसके अलावा फैक्ट्री द्वारा उपयोग किए जा रहे रॉ मैटेरियल में भी अनियमितताएं मिलीं।
विभाग को आशंका है कि इतनी निम्न गुणवत्ता की खाद कहीं किसानों तक तो नहीं पहुंचा दी गई है। इसी के चलते विभाग ने फैक्ट्री में खाद के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगा दी है और फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है।
कृषि विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को लेकर खाद उत्पादकों में हड़कंप मचा हुआ है और विभाग की अन्य फैक्ट्रियों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।