×

शिक्षक शंकरलाल मेघवाल की हत्या प्रकरण में अभी तक परिजनों को नहीं मिली समझौता राशि

भीम आर्मी और परिजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर की मांग 

 

उदयपुर 7 नवंबर 2024। संभाग के सलूंबर जिले के अदवास गांव में 3 महीने पहले शिक्षक शंकर लाल मेघवाल की हत्या के मामले में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए समझौते के बाद परिवार को आर्थिक राशि का भुगतान नहीं मिलने पर गुरुवार को भीम आर्मी और मृतक के परिजनों ने उदयपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

शिक्षक शंकर लाल मेघवाल की हत्या के बाद अस्पताल में परिजनों और भीम आर्मी द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया था उस दौरान तत्कालीन संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, उदयपुर कलेक्टर, सलूंबर कलेक्टर और सांसद और विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि परिवार को 31 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं नौकरी भी दी जाएगी लेकिन अभी भी परिवार सिर्फ अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। 

मृतक शंकर लाल मेघवाल की पत्नी ललिता मेघवाल ने बताया कि 3 महीने बीत जाने के बाद भी कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गई है यहां तक वह कई बार उदयपुर और सलूंबर के चक्कर लगा रही है फिर भी कोई सहयोग नहीं मिला है। 

वहीँ भीम आर्मी के पदाधिकारीयो ने कहा कि अगर उदयपुर कलेक्टर समझौते की मांगे नहीं मानते हैं तो भीम आर्मी और विभिन्न संगठन सहित परिजन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।