जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव का विदाई समारोह
उदयपुर 21 फरवरी 2024 । राजस्थान प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो रहे है हाल ही में पुलिस विभाग में जिला पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण हुए हैं।
उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव का जोधपुर में स्थानांतरण हुआ वहीँ जयपुर से योगेश गोयल का स्थानांतरण उदयपुर हुआ है। उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव का आज बुधवार को उदयपुर पुलिस विभाग की ओर से विदाई समारोह आयोजित हुआ ,वही सालो से चली आ रहे परंपरा अनुसार उदयपुर के सभी पुलिस के आला अधिकारियों ने विदाई दी।
पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवानों ने एसपी यादव की कार को रस्सी के बांधकर खींचा। पुलिस अधिक्षक कार्यालय के बाहर से जिला कलेक्ट्री के मुख्य द्वार तक अपने बॉस को विधाई दी इस अनूठी परंपरा को देख राह चलते लोग देखते नजर आए।
आपको बता दे कि पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी की विधाई होती है तो जूनियर अधिकारी इस तरह की विधाई देते है जो पुलिस विभाग में सालो से चली आ रही है।