Dungarpur में किसान के झोंपड़ों में लगाई आग
भादर गांव में जमींनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक परिवार के 2 झोंपड़ों में आग लगा दी
डूंगरपुर 15 जून 2024। ज़िले के भादर गांव में जमींनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक परिवार के 2 झोंपड़ों में आग लगा दी। इस घटना को लेकर धमबोला थानाधिकारी के मुताबिक पीड़ित बंशी लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं जिसमे उसके मुताबिक पिछले करीब 45 साल से 16 बिगा जमीन पर उसने परिजनों का कब्ज़ा हैं, और दो दशक से उनका परिवार झूपड़ा बनाकर रह रहा हैं।
उनका गांव के ही रहने वाले एक शिक्षक मणिलाल के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा हैं, इसी के चलते शुक्रवार देर रात मणिलाल उसके बेटे राकेश, कैलाश और अन्य साथियों ने हमला कर उसके झोपड़ों में आग लगा दी।
घटना के समय परिवार की सभी लोग खेत में सोए हुए थे इसी वजह से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन झोपड़ों में रखा हुआ सामान और अनाज पूरी तरह चलकर खाक हो गया। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।