×

फतहसागार और पिछोला के पास नया निर्माण हुआ तो अब जिम्मेदारी निगरानी कमेटी की 

कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए है। 

 
नया निर्माण होता नजर आया तो तुरंत रुकवाया जाएगा और एक्शन लिया जाएगा।

उदयपुर में फतहसागर और पीछोला के आसपास रोकने बाद भी होने वाले नए निर्माण पर अब नजर निगरानी कमेटी की होगी। आपको बता दे कि कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए है। 

निगम और यूआईटी की टीमें समय समय पर झील क्षेत्र का दौरा करेंगी। कहीं कोई नया निर्माण होता नजर आया तो तुरंत रुकवाया जाएगा और एक्शन लिया जाएगा।.झील पर कोई काम होता नजर आया तो जिम्मेदारी निगरानी कमेटी की होगी। 

निगरानी टीम आपस में तालमेल रख कर काम करेगी। वहीं जिला कलेक्टर द्वारा प्रत्येक 15 दिन में कमेटी की बैठक होगी जिसमें झीलों की स्थिति का जायजा लिया जाएगा कि झीलों के आसपास की क्या स्थिति है।