×

फतहनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

प्रधानमंत्री ने पुनर्विकास कार्य का वर्चुअली किया शिलान्यास

 

उदयपुर, 26 फरवरी 2024 । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उदयपुर जिले के फतहनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास तथा 1500 रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें फतहनगर स्टेशन भी शामिल है। फतहनगर में आयोजित शिलान्यास समारोह में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

उदयपुर सिटी स्टेशन अधीक्षक शरद पुरोहित ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित 554 स्टेशन में राजस्थान से फतहनगर सहित कुल 21 स्टेशन शामिल हैं। सोमवार को फतहनगर स्टेशन पर शिलान्यास समारोह हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। 

कार्यक्रम में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, विधायक मावली पुष्कर लाल डांगी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, नगर पालिका फतहनगर की चेयरपर्सन मंजूलता देवी, समाजसेवी चंद्रगुप्तसिंह, नरेंद्र सिंह ओसलिया, गणपतलाल स्वर्णकार, राधेश्याम बाघला, कैलाश गाडरी, रतन सिंह कितावत, मुकेश खटीक, ऋतु अग्रवाल आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। 

रेलवे के वरिष्ठ मण्डल इंजीनियरिंग अधिकारी संदीप ढिंगरा सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। पुरोहित ने बताया कि फतहनगर स्टेशन का 18.50 करोड़ रूपए की लागत से सिटी सेंटर के रूप में पुनर्विकास किया जाएगा। इसमें रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का क्षेत्र आदि सुविधाएं विकसित होंगी। अलग-अलग प्रवेश द्वार और निकास द्वार, बहुस्तरीय पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, लाउज, प्रतीक्षालय, टै्रवलेटर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं भी शामिल हैं।