×

लबालब फतहसागर पहुंचा अपने शबाब पर

कल या परसो खुल सकते है गेट

 

पिछोला का स्वरुपसागर बांध छलक रहा

उदयपुर 5 अक्टूबर 2021 । उदयपुरवासियों की उम्मीदों का सागर फ़तेह हो कर लबालब हो चूका है।  आज इसका पानी 13 फीट तक पहुँच गया है।  अब बस इंतज़ार है इसके गेट खुलने का जिसका नज़ारा देखने को शहरवासी बेताब रहते है। पूर्ण भराव क्षमता तक पहुँच चुके फतेहसागर गेट अब कभी भी खोले जा सकते है।  सम्भवतया कल सुबह या परसो सुबह तक खोले जा सकते है। 

यूआईटी और प्रशासन ने कर ली है तैयारी 

फतेहसागर के लबालब होते ही यूआईटी और प्रशासन ने तैयारी करनी शुरू कर दी है।  झरना स्थल को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।  यूआईटी के एईएन आशीष कुमावत ने बताया की कल सुबह या परसो नवरात्रि के अवसर पर इसके गेट खोलने की सम्भावना है। 

इधर, पिछोला झील भी अपनी 11 फीट की पूर्ण भराव क्षमता पर पहुंचकर छलक रहा है। इसका पानी आयड़ नदी के ज़रिये उदयसागर पहुँच रहा है। जबकि फतेहसागर में मदार नहर के जरिये पानी की आवक बनी हुई है। बड़ा मदार के साथ साथ छोटा मदार तालाब का पानी भी फतेहसागर में पहुँच रहा है।