पिता ने बचाई बेटे की जान पर खुद डूब गया 

यह घटना पूरे क्षेत्र में गहरी शोक और दुख का कारण बनी हुई है
 
Man drowned in Lake at Udaipur

उदयपुर 23 अगस्त 2024 । जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तालाब में डूबते बेटे को बचाने के प्रयास में पिता ने अपनी जान गंवा दी। 

जानकारी के अनुसार, कालोबोर निवासी देवाराम गरासिया (42) और उनका बेटा पशुओं को जंगल में चरा रहे थे। इस दौरान एक बछड़ा तालाब में चला गया। देवाराम के बेटे ने बछड़े को बाहर निकालने के लिए तालाब में कूद गया लेकिन वह झाड़ियों में फंस गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। देवाराम ने अपने बेटे को बचाने के लिए बिना किसी देरी के पानी में छलांग लगा दी। उन्होंने बेटे को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद झाड़ियों में फंस गए और पानी में डूब गए। 

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और बेकरिया पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निकालने के लिए काफी देर तक प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उदयपुर नागरिक सुरक्षा विभाग को सूचित किया गया। नागरिक सुरक्षा टीम के सदस्य कैलाश मेनारिया, विजय नकवाल, विपुल चौधरी, सचिन कंडारा, भवानी शंकर वाल्मीकि और प्रकाश राठौड़ ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला।

पुलिस ने  शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। यह घटना पूरे क्षेत्र में गहरी शोक और दुख का कारण बनी हुई है।