राजस्थान पुलिस दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
36 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
उदयपुर 16 अप्रैल 2025। राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को पुलिस लाइन, उदयपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिले के विभिन्न थानों और इकाइयों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 36 पुलिसकर्मियों को सेवा चिह्नों से नवाजा गया। समारोह की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने की और सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए।
सम्मान समारोह में 3 हेड कांस्टेबलों को सर्वोत्तम सेवा चिह्न, 1 हेड कांस्टेबल को अति उत्तम सेवा चिह्न और 3 पुलिस निरीक्षकों सहित कुल 32 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सेरेमोनियल परेड का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों ने अनुशासन और समर्पण का प्रदर्शन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए एसपी योगेश गोयल ने कहा कि उदयपुर पुलिस ने बीते वर्ष में अपराध नियंत्रण, जन सुरक्षा और संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई कर जनता का भरोसा बनाए रखा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन सभागार में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों सहित विभिन्न थानों के जवानों ने 50 यूनिट रक्तदान किया।
सम्मानित पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल को अति उत्तम सेवा चिह्न, जबकि नरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार और शीशराम को सर्वोत्तम सेवा चिह्न प्रदान किया गया। वहीं, सीआई हिमांशु सिंह, मुकेश सोनी, रतन सिंह, एएसआई निर्मल कुमार सहित अन्य कई पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिह्न से नवाजा गया।