×

उदयपुर के आहड़ संग्रहालय परिसर में लगी भीषण आग

सूखी झाड़ियों की वजह से आग ने लिया विकराल रूप

 

7 दमकल की मदद से 3 घंटे में पाया आग पर काबू

उदयपुर 25 अप्रैल 2021। शहर के आहड़ संग्रहालय के पीछे खाली भू-भाग में खड़ी सूखी झा़ड़ियों में आज दोपहर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची 7 दमकल गाड़ियों की मदद से 35 कर्मचारियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई और म्यूजियम तक आग नहीं पहुंची। वहीं आहाड़ संग्रहालय परिसर के चारों तरफ बनी चौड़ी सड़क से आग रिहायशी इलाके में नहीं फैली इससे पूर्व ही काबू कर लिया गया।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार खाली भूभाग और सूखी झाड़ियां होने की वजह से आग हवा के साथ बढ़ती गई। जिस पर काबू पा लिया गया है आग से बड़ी मात्रा में पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो चुके हैं।