राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास
अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप
उदयपुर 24 जनवरी 2025 । राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। शुक्रवार को समारोह के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का पूर्ण प्रोटोकॉल और ड्रेसअप के साथ अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में सभी संबंधित प्रभारी अधिकरियों की उपस्थिति में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
महाराणा भूपाल स्टेडियम में शुक्रवार सुबह से ही अंतिम पूर्वाभ्यास का दौर शुरू हुआ। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल की उपस्थिति में पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ पूर्वाभ्यास प्रारंभ हुआ।
मुख्य समारोह के लिए निर्धारित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार अतिथियों का आगमन, ध्वजारोहण, राष्ट्रीय अभिवादन, राष्ट्रगान व परेड निरीक्षण व मार्चपास्ट की फाइनल रिहर्सल की गई। राज्यपाल महोदय के संबोधन, पदक एवं योग्यता प्रमाण पत्र वितरण, लोककलाकारों तथा स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, घुड़सवारी शॉ, बैण्ड वादन आदि का भी पूर्ण ड्रेसअप के साथ प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान युडीए आयुक्त राहुल जैन, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर सहित सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
तैयारियों को दिया अंतिम रूप
महाराणा भूपाल स्टेडियम, सहेलियों की बाड़ी तथा फतहसागर की पाल पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य समारोह स्थल पर संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने एक-एक व्यवस्था को चेक किया तथा आवश्यक सुधार को लेकर निर्देशित किया। इसी प्रकार सहेलियों की बाड़ी में प्रस्तावित एट होम तथा फतहसागर की पाल पर होने वाली सांस्कृतिक संध्या को लेकर भी व्यवस्थाएं देखी।