फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
नगर निगम अग्निशमन दल के प्रयास से बची भीषण दुर्घटना
उदयपुर,02.04.23- रविवार को सायंकाल बेदला स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना नगर निगम दमकल विभाग को सायं 5.20 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मुख्य अग्नि शमन अधिकारी गौतम लाल ने अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा के नेतृत्व में अशोकनगर कार्यालय, चेतक सर्कल एवं अन्य स्थानों से तुरंत दमकल वाहनों को मौके पर रवाना किया। दमकल वाहनों के पहुंचते ही तुरंत आग को काबू करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। आग लगने से उठता धुंआ दूर दूर तक दिखाई दे रहा था। आग को काबू करने में अभी हाल ही में सम्मिलित किए गए आधुनिक वाहनों का भी उपयोग किया गया जिससे आग को काबू करने में काफी मदद मिली। आग भी भयावह स्तिथि को देखते हुए हुए सूचना प्राप्त होने के पश्चात नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत भी स्वयं मौके पर पहुंचे एवं आग बुझाने में जुटे कर्मचारियों एवं अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया। आयुक्त ने बताया कि आग भयंकर थी लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई यह सबसे अच्छी बात रही। आग को काबू करने में नगर निगम के 10 दमकल गाड़ियों को 7 बार फेरे लगाने पड़े (70 वाहन) तब जाकर आग को काबू में किया जा सका। आग बुझाने में मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल, फायर ऑफिसर शिवराम मीणा आदि पूरे समय स्वयं अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर डटे रहे। आग को रात्रि में लगभग 8.45 बजे पूरी तरह काबू में किया जा सका।
10 दमकल वाहनों को 7 बार फिर किया रिफिल।
आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री लगभग 1 लाख स्क्वायर फीट से भी अधिक क्षेत्र में बनी हुई है, जहां पर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि यहां लकड़ी एवं अन्य वस्तु से फर्नीचर का निर्माण किया जाता है।आग लगने के पश्चात नगर निगम के दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे, मुख्य फैक्ट्री परिसर में जेसीबी की सहायता से शेड को 3 स्थानों से तोड़ा गया एवं दमकल वाहनों को अंदर कर आग को काबू किया गया। नगर निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि अब गर्मी का मौसम आ चुका है आग लगने की घटना को हल्के में ना लें तुरंत नगर निगम कार्यालय में संपर्क कर घटना की जानकारी देवें जिससे जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके