{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सज्जनगढ़ बायो पार्क में आग, अंदर से भागे टूरिस्ट

कुछ वन्ययजी​वों को शिफ्ट किया, बंद किया पार्क

 

उदयपुर 21 अप्रैल 2025। शहर के सज्जनगढ़ सेंचुरी की तलहटी में स्थित बायोलोजिकल पार्क में कल रविवार को आग लग गई। कुछ समय बाद आग ऐसी विकराल हो गई कि आग की लपटे बायोलोजिकल पार्क में वन्यजीवों के पिंजरों के पास चली गई। लपटों को देखकर वहां घूम रहे टूरिस्ट घबरा गए और वहां से भागे और बाहर निकले। बाद में कुछ वन्यजीवों को वहां से बाहर शिफ्ट किया गया और बायो पार्क बंद कर दिया गया। 

दरअसल सुबह करीब 11.45 बजे सज्जनगढ़ बायो पार्क में गोल्फ कार वाले स्टैंड के पास सेंचुरी से सटी दीवार के वहां घास में आग लग गई। सुखी घास जलने लगी और थोड़ी देर में आसमान में इस कदर का धुंआ उठ गया कि सबको लगा विकराल आग लग गई।

इस बीच वन विभाग और बायो पार्क का स्टाफ भी आसपास से जहां आग लगीवहां पहुंचा और फायर स्टेशन पर सूचना दी। वहां देखा गया कि आग की लपटे और धुंआ फैलता जा रहा था। बायो पार्क में घूमने आए टूरिस्ट भी आग की लपटे देखकर घबरा गए और वहां पार्क को छोड़कर अंदर से पैदल ही भागे और बाहर निकले। 

आग की लपटे वहां वन्यजीवों के पिंजरों के पास पहुंच गई तब वनकर्मियों के होश उड़ गए लेकिन दमकल की पानी की बोछारों से आग पर कंट्रोल किया। वहां पर आग को देखकर बंदर और एमू पक्षी भी पिंजरे में इधर-उधर कूदते देखे गए। इस बीच वनकर्मियों ने कुछ वन्यजीवों को वहां से दूसरे पिंजरे में शिफ्ट किया।

इस बीच फायर स्टेशन से दमकल वहां पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। करीब एक-एक कर तीन दमकल वहां पहुंची और आग पर कंट्रोल किया।वनकर्मियों ने भी अपने स्तर पर प्रयास किया। करीब डेढ़ बजे जाकर आग पर कंट्रोल हुआ। 

इस दौरान वन विभाग ने मौके की स्थिति देखकर सबसे पहले बायो पार्क में टूरिस्ट का प्रवेश आज बंद कर दिया। वहां पर जो टूरिस्ट पहले टिकट लेकर गए वह भी डर के मारे बाहर निकल वहां से चले गए।