अरावली पैथ लैब में लगी भीषण आग
जनहानि की कोई खबर नहीं लेकिन 7-8 लाख का सामान जलकर ख़ाक
Oct 28, 2024, 14:03 IST
उदयपुर 28 अक्टूबर 2024। शहर के हॉस्पिटल रोड पर स्थित अरावली पैथ लैब में भीषण आग लग गई। आग से फिलहाल जनहानि की कोई खबर नहीं है लेकिन आग से लैब में रखा सामान जल गया।
फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बुझाने के लिए नगर निगम का दमकल मौके पर पहुँच गया है और आग बुझाने में लगा हुआ है।
बताया जा रहा है की आग लगने के समय लैब में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई अन्यथा कोई आग में लपेटे में आ सकता था। हालाँकि आग से लैब में रखे सामान को नुकसान हुआ है। फिलहाल आग से 7 से 8 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है।