दिवाली के दिन मेडिकल स्टोर मे लगी आग
3 लाख से अधिक का सामान जल कर हुआ खाक
उदयपुर ज़िले के बंबोरा इलाके में दिवाली के दिन एक मेडिकल स्टोर पर अचानक से आग लग गई, प्राथमिक रूप से शार्ट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आई है। घटना में दुकान में रखी दवाइयां और अन्य सामान जल कर नष्ट हो गया।
घटना उस समय सामने आई की स्टोर मालिक अरविंद साल्वी शुक्रवार सुबह रोज की तरह स्टोर पर पहुंचे। स्टोर को खोला तो उनके होश उड़ गए।
अरविन्द ने बताया की उनकी स्टोर में करीब 3 लाख रूपए से अधिक की दवाइयों का स्टॉक था साथ ही, दूकान में रखे फ्रिज, इन्वर्टर और अन्य सामान भी जल कर ख़ाक हो गया। उन्होंने बताया की दिवाली का त्योहार होने से उनकी दूकान दो दिन से बंद थी और दूकान के पीछे शार्ट सर्किट हुआ होगा जिस से आग लगी और सारा सामान जल गया ।
हालाँकि आग लगने के बावजूद आस पास में किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई ये बात थोड़ा सोचने पर मजबूर करने वाली है। गनीमत रही की इसके दौरान कोई जनहानि नही हुई।