हाईवे पर बनी Tea Stall में लगी आग
मनवा खेड़ा में राठौड़ रजवाड़ी पर हुई आग की घटना
May 3, 2024, 16:34 IST
उदयपुर 3 मई 2024 । शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के मनवा खेड़ा इलाके में हाईवे पर बनी चाय की दुकान में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
आग की लपेटे और आकाश में उड़ते धुएं को देखकर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पहले तो लोगों में आग बुझाने के प्रयास किये लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और फिर लोगों ने राहत की सांस ली।
हालांकि आग पूरी तरह से काबू में आने तक चाय की दुकान में रखा सारा जहां सामान जलकर खाक हो चुका था। यह घटना उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर बने बाईपास पर गीतांजलि हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान राठौड़ रजवाड़ी पर हुई।