×

बांसवाड़ा-ज़िले में घाटोल तहसीलदार कि गाड़ी में लगी भीषण आग

आशंका है कि अज्ञात बदमाशों ने यह कारस्तानी की है

 

बांसवाड़ा 13 नवंबर 2023 । बांसवाड़ा ज़िले के घाटोल तहसील के तहसीलदार की बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने घाटोल तहसीलदार हाबुलाल मीणा के सरकारी वाहन को ही आग लगा दी। कार में कुछ पटाखें भी मिले है, इससे आशंका है कि अज्ञात बदमाशों ने यह कारस्तानी की है। बोलेरो गाड़ी अंदर से पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। जिसमें सीट्स और स्टेयरिंग भी जल चुकी है।

पत्नी जागी तब लगी भनक, आग को बुझाया

दरअसल आमतौर पर तहसीलदार वाहन को तहसील कार्यालय ही छोड़ते है लेकिन लक्ष्मी पूजन के लिए वो वाहन अपने सरकारी क्वार्टर पर ले आए थे।

जिस वक्त यह हादसा हुआ तब रात अधिक हो चुकी थी और माहौल शांत था लोग भी सो चुके थे, लेकिन आग की लपटों की आवाज़ और जलने की बदबू आने पर तहसीलदार की पत्नी जाग गई और खिड़की से बाहर देखा। जिसमें गाड़ी से आग लग रही थी। उसने तहसीलदार को उठाया और बाद में अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। आसपास के लोग भी जागे और मदद को पहुंचे।