{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दमकल विभाग ने की राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत

रैली और रेस्क्यू डेमो बने आकर्षण

 

उदयपुर नगर निगम के दमकल विभाग ने सोमवार को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत श्रद्धांजलि सभा के साथ की। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे नगर निगम प्रांगण में 1944 में मुंबई बंदरगाह पर आग बुझाते हुए शहीद हुए 66 अग्निशामकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शुरू हुआ। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी, एफओ शिवराम मीणा और एएफओ नवदीपसिंह बग्गा सहित 125 कर्मचारियों ने भाग लिया।  

कार्यक्रम के तहत अग्निशमन दल ने फायर फाइटिंग डेमो और रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन किया। झोपड़ी में लगाई गई आग पर तुरंत काबू पाने और एरियल हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फंसे युवक को बचाने की कार्यवाही ने उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर आग से निपटने की तकनीक भी प्रदर्शित की गई।  

फायर सेफ्टी से जुड़े पोस्टरों का विमोचन और उपकरणों की प्रदर्शनी के बाद सात दमकल वाहनों और अधिकारियों की गाड़ियों ने शहरभर में जागरूकता रैली निकाली, जो विभिन्न प्रमुख चौराहों से होते हुए दोपहर 2:30 बजे निगम कार्यालय लौटी।  

हफ्तेभर चलने वाले कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एलन कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों को फायर सेफ्टी की जानकारी दी गई। आगामी दिनों में यह कार्यक्रम जीबीएच अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल, सेलिब्रेशन मॉल, मैरियट होटल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में आयोजित होंगे। सप्ताह का समापन 20 अप्रैल को किया जाएगा।