×

उदयपुर के जंगलों में आग हुई बेकाबू

दमकल की सहायता से आग पर पाया काबू

 

जंगलों में लगी आग से जान-माल के साथ-साथ पर्यावरण को होता हैं भारी नुकसान

उदयपुर में इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल हैं। गर्मियों के मौसम में अक्सर जंगलों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। उदयपुर में इन दिनों गर्मी ज्यादा हैं और वहीं दूसरी ओर जंगलों में आग लगने की घटना हो रही हैं। रविवार को ही देबारी व फुलवारी की नाल के जंगलों में आग लग गई थी।

वहीं आज उदयपुर के केवड़े की नाल, सिंघटवाड़ा और झामर कोटड़ा और खारवा के पहाड़ों में आग लग गई। जंगलों में आग इतनी बेकाबू हो गई की केवड़ा वन क्षेत्र तक फेल गई। जंगलों में लगी आग से जान-माल के साथ-साथ पर्यावरण को भारी नुकसान होता हैं। 

 

आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल, नहीं पता चला आग लगने के कारण

यहां सिंघटवाड़ा इलाके में जावर माइंस की खदान की पहाड़ियों की तरफ लगी आग ने दोपहर होते-होते विकारल रूप ले लिया। वहीं, नाका बाजार के आसपास भी आग आ गई। जिससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया। इस पर हिंदुस्तान जिंक, जावरमाइंस की दमकल मौके पर आई और आग पर काबू पाया। लेकिन देर शाम पहाड़ों में आग धधकती रही।