×

झल्लारा में बाइक शोरूम में लगी भीषण आग 

शो रूम में रखी करीब 100 बाइकों के जलकर खाक होने का अनुमान

 

उदयपुर 29 अक्टूबर 2022 । ज़िले के झल्लारा थाना क्षेत्र के इंटाली खेड़ा कस्बे में देर रात एक बाइक शोरूम में भीषण आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। आग से शोरूम में रखी बाइक्स और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।   

आग लगने की सूचना झल्लारा थाने से हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंग वगैरह तुरंत मौके पर पहुंचे। शो रूम में रखी करीब 100 बाइकों के जलकर खाक होने का अनुमान है। घटना में शोरूम मालिक को लाखों के नुकसान का होने अनुमान लगाया जा रहा है। 

आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट से हादसा होना माना जा रहा है। जबकि झल्लारा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।