बलीचा में ढाबे पर लगी आग, कोई जनहानि नहीं
आग का कारण संभवतया शार्ट सर्किट, फर्नीचर जलकर खाक
उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में बलीचा इलाके में बने महादेव भोजनालय (ढाबा ) पर शनिवार दोपहर अचानक से आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। होटल में आग लगने के बाद महादेव भोजनालय के स्टाफ मेंबर्स ने फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को इस घटना की जानकारी दी जिस पर नगर निगम की 3 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगना अभी तक सामने आया है आग की शुरुआत भोजनालय के किचन में लगी, इसके बाद उसने विकराल रूप ले लिया और पास में बने एक चाय के केबिन को भी जला डाला, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन भोजनालय में रखे कुछ फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।
प्रथम दृश्या आग लगने का कोई स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट को ही इसका कारण माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के फायर ऑफिसर शिवराम मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।