{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सूरजपोल इलाके में एक मकान में आग लगी

गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई

 

उदयपुर 9 जनवरी 2024। शहर के सूरजपोल इलाके में एक मकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है रामा फायर वर्क्स के सामने बने एक मकान में कुछ स्टूडेंट किराए से रहते है।

सर्दी में नहाने के लिए पानी गर्म करने के बाद रॉड को ऑफ करना भूल गए और पानी की रॉड ऑन छोड़कर चले गए। कुछ देर बार क्षेत्रवासियों ने घर मे से धुंआ उठते देखा तो इसकी सूचना क्षेत्रीय पार्षद के साथ सूरजपोल थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।

कुछ ही देर में टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में वहां रखे कपड़े, फर्नीचर और टीवी जनलकर राख हो गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई।