{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला 

उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर काया के पास की घटना, कारणों का पता नहीं चला

 

5 दिसंबर 2024 । उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर आज एक चलती कार आग का गोला बन गया। जैसे ही कार चलाने वाले को बोनट पर धुंआ दिखाई दिया तो वह कार रोककर उतर गया और देखते ही देखते कार आग का गोला हो गई। 

उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र हाईवे पर काया के पास कार में अचानक आग लग गई। बताते है कि काया की तरफ से उदयपुर आ रही कार में जैन मंदिर के पास कार के बोनट में धुआं निकलते हुआ। कार सवार ने कार सड़क किनारे रोककर देखा तो कार में आग लग रही थी और थोड़ी ही देर में कार जलकर खाक हो गई। 

सूचना पर उदयपुर से फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक आग जल गई थी। गोवर्धन विलास पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार वहां से निकल गया। पुलिस का कहना है कि कार मालिक की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि अभी कार में आग के कारणों का भी पता नहीं चला मालिक के थाने आने के बाद ही साफ हो पाएगा।