सबसिटी इलाके में मूर्ति बनाने वाले कारीगर की झोंपड़ी में लगी आग
आग से कोई जनहानि नहीं लेकिन करीब 60 से 70 हज़ार की मूर्तियां जलकर खाक
उदयपुर 25 जून 2022 । शहर के सबसिटी इलाके में मूर्ति बनाने वाले एक कारीगर की झोपड़ी में आग लग गई आग लगने से झोपड़ी के अंदर रखी सारी मूर्तियां जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसिटी सेंटर में एलआईसी के पास में बनी देवीलाल बावरी और रूपलाल बावरी की झोपड़ियों में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
साथ ही इसकी जानकारी क्षेत्र वासियों ने नगर निगम के दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
दमकल अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आग लगने के कारणों से का तो अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन आग लगने से झोपड़ी के अंदर रखी 60 से ₹70000 की मूर्तियां जलकर राख हो गई। हालांकि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई।