सज्जनगढ़ की आग ने विकराल रूप धारण किया
प्रशासन ने आसपास के 6 घरों को खाली कराया
Mar 6, 2025, 15:56 IST
उदयपुर 6 मार्च 2025। शहर के सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में पिछले 3 तीन से लगी आग ने आज गुरुवार सुबह विकराल रूप धारण कर लिया। हवा तेज चलने के कारण आग 7 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई।
आग फैलने की सूचना के बाद उदयपुर से दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। कई फेरे करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस, वन विभाग और दमकल कर्मचारी मौके पर डटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, जहां आग लगी उससे लगता हुआ आबादी क्षेत्र है। प्रशासन ने 6 घरों को खाली कराया है और उन घरों से गैस सिलेंडर को बाहर निकलवाया है। आग की बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई है।