{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उमरड़ा की पहाड़ियों पर लगी आग

आग से वन संपदा को पहुंचा नुक्सान

 

उदयपुर के समीपवर्ती उमरड़ा की पहाड़ियों देर शाम से जल रही है।आग लगने के बाद पहाड़ों पर पेड़ पौधे रातभर जलते रहे। ग्रामीणो ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। 

रात भर तकरीबन 2 किलोमीटर से अधिक का एरिया जलकर खत्म हो गया। सुबह होने के साथ ही आग लगने का सिलसिला जारी है। तेज अंधड़ के साथ आग आगे से आगे बढ़ रही है लेकिन आग पर अभी तक काबू नही पाया गया है।

रीको कलडवास  की तरफ की पहाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई। यदि आग पर काबू नही पाया गया तो केवड़ा वन क्षेत्र है वहां वन संपदा को भी नुकसान होने का अंदेशा है।