कनाडा में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग
कुछ दिन पहले ही हुआ था उद्घाटन
Updated: Jul 10, 2025, 21:06 IST
10 जुलाई 2025। कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे' (Kap's Cafe) पर फायरिंग हुई है। कुछ दिनों पहले ही कनाडा में के सरे में उनके कैफे का उद्घाटन हुआ था। कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा में एक शानदार रेस्टोरेंट खोला था ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खालिस्तान समर्थक समूह BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के एक कार्यकर्ता और एनआईए (भारत) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है।
हालांकि, उनके कैफे को क्यों निशाना बनाया गया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, कपिल शर्मा की ओर से भी इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने कम से कम 9 गोलियां चलाई। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
Source: Media Reports