×

सलूंबर में पार्टी विशेष के बैनर फाडने की घटना में शामिल पांच गिरफतार

शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार 

 

सलुंबर 16 नवंबर 2023। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान विभिन्न पार्टीयो द्वारा चुनाव प्रचार के लिए अलग अलग जगहो पर नियमानुसार परमिशन लेकर बैनर लगाये गये है। पिछले तीन चार दिनो से इन बैनरो को फाडने, हटाने की सुचनाएं प्राप्त हो रही थी।

इस मामले को लेकर विधान सभा चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने व बैनरो को फाडने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक अरशद अली जिला सलूम्बर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल जिला सलूम्बर व डुंगरसिंह पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में एवं थानाधिकारी पुलिस थाना सलुम्बर  प्रदीप बिट्टु एवं थानाधिकारी पुलिस थाना झल्लारा रामेंग पटीदार के नेतृत्व में इस प्रकार की घटना में संलिप्त लोगो के विरुद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतु दोनो थाना टीम द्वारा इस प्रकार के व्यक्तियो पर निगरानी व कार्यवाही करते हुए अदकालिया तिराये पर पार्टी विशेष के बैनर फाडने के आरोप में पांच जनो को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार वयक्ति की पहचान जगदीश पिता देवाजी जाति मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी मीनवाडा अदकालिया थाना सलुम्बर एवं इसी प्रकार ग्राम जावद मे पार्टी विशेष के बैनर फाडने के आरोप मे रणजीतसिंह पिता लालसिंह राजपुत उम्र 19 साल निवासी जावद थाना सलुम्बर कल्याणसिंह पिता भीमसिंह राजपुत उम्र 19 साल निवासी प्यावडी थाना सलुम्बर .विक्रमसिंह पिता भीमसिंह राजपुत उम्र 20 साल निवासीयान प्यावडी थाना सलुम्बर एवं मौजा नोली मे पुलिस थाना झल्लारा की गठित टीम द्वारा संदीप पिता प्रकाश सुथार उम्र 18 साल निवासी नौली झल्लारा व विशाल पिता कन्हैयालाल उम्र 18 निवासी नौली झल्लारा को बैनर फाड कर आपसी सोहार्द बिगाडने व विधानसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप मे गिरफतार किया गया ।