×

अब भी नहीं जागे तो बड़गांव में बाढ़ के हालात बनना तय है 

प्रशासन की लापरवाही की वजह से बड़गांव मे पानी भरा

 

उदयपुर 10 मई 2024 । उदयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर्स को बार बार आगाह करने के बावजूद बड़गांव में 60 फीट रोड पर नाली और क्रॉस बनाने के काम में उदासीनता बरती जा रही। 

उस कारण आज बेमौसम की बारिश में ही कई घरों में, एटीएम रूम, पोस्ट आफिस बड़गांव, सहकारी समिति,कॉपरेटिव बैंक परिसर में बारिश का पानी घुस गया। निकासी सही नहीं होने से सड़क पर भी जगह जगह पानी भरने से लोग परेशान हुए। 

कछुआ चाल से चल रहा बड़गांव रोड चौड़ा करने का कार्य आम जन परेशान

बड़गांव में इन दिनों रोड चौड़ा करने का कार्य चल रहा है लेकिन सड़क का कार्य कछुआ गति से चल रहा है अगर काम की स्पीड यही रही तो मानसून के दौरान बड़गांव में बाढ़ के हालात बनेंगे। इसकी जिम्मेदारी उदयपुर विकास प्राधिकरण की रहेगी।