×

वन विभाग ने मदारी के कब्ज़े से दो लाल मुंह के बंदर पकडे 

दोनों बंदरो को बायलोजिकल पार्क में छोड़ा गया

 

उदयपुर। शहर के प्रताप नगर क्षेत्र में एक मदारी से वन विभाग की टीम ने मंगलवार को दो लाल मुंह के बंदर पकड़ कर कब्जे में लिए।

वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास दो बंदर है और वह बंदरों का खेल बताता है। इस पर सेंटर के अध्यक्ष चमन सिंह चौहान, सदस्य हिम्मत सिंह, हितेश, जगदीश, लक्ष्मी लाल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मदारी तमाशा दिखा रहा था।

चौहान ने सहायक वन संरक्षक शैतान सिंह देवड़ा को सूचित किया। बाद में वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य लाल सिंह, सतनाम सिंह, रामलाल, मांगीदास मौके पर पहुंचे व बंदर सहित मदारी को पकड़ा। पूछताछ के बाद शाम को मदारी जयपुर निवासी मजीद खान को छोड़ दिया। दोनों बंदरो को बायलोजिकल पार्क में छोड़ा गया।