{"vars":{"id": "74416:2859"}}

#wewagad इंफ्लुएंसर एसोसिएशन का गठन

मिलियन्स फॉलोवर्स वाले राजस्थान के इंफ्लुएंसर्स हुए शामिल

 

उदयपुर 17 मई 2025। सोशल मीडिया पर मिलियन्स फ़ॉलोअर्स के साथ पीजे दिव्या के नाम से मशहूर क्यूट जोड़ी सहित आज राजस्थान के कई चर्चित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर डबोक रोड स्थित द राइजिंग रिसोर्ट में इकट्ठा हुए। 

पंकज जोशी (पीजे) ने बताया कि राजस्थान में पहली बार वागड़ इनफ्लुएंसर एसोसिएशन का गठन किया गया है। इसको लेकर सभी इंफ्लुएंसर ने मिलकर एक लॉन्चिंग रील बनाई और उसे #wewagad टेग से अपलोड किया। #wewagad एसोसिएशन गठन को लेकर पंकज जोशी (पीजे) ने बताया कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लगातार बढ़ रहे हैं। कई सारा कंटेंट भी आ रहा है, उसके साथ ही मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में एसोसिएशन के जरिए सोशल मीडिया पर लगातार कंटेंट बना रहे इनफ्लुएंसर को संगठन से जोड़ा गया है। जिससे कि इनफ्लुएंसर्स को हैकिंग, स्ट्राइक, ब्रांड तक पहुंच, चार्जेज तय करने, एंगेजिंग, कैमरा फेस जैसी समस्याओं में अटकने पर सपोर्ट किया जाएगा। 

#wewagad एसोसिएशन में आये इंफ्लुएंसर ने राइजिंग रिसोर्ट में कई सारे गेम्स के साथ, पुल पार्टी, डांसिंग को भी इंजॉय किया। इस दौरान प्रभात स्पा के अशोक पालीवाल, माही कलेक्शन के सलाउद्दीन, द राइजिंग रिसोर्ट प्रबन्धन से जुड़े लोग भी शामिल हुए।  

ये खास इंफ्लुएंसर हुए शामिल

#wewagad एसोसिएशन गठन को लेकर आयोजित इवेंट में सोशल मीडिया पर बोडी गामा नो हीरो, वागड़ नो डॉन, रोशनी ही रोशनी, चमन बो, कसरो हांड, तिमाली स्टार्स पेज के फेमस इंफ्लुएंसर शामिल हुए। इन सभी ने एक दूसरे के साथ वीडियो रील बनाकर कॉलेब्रेशन भी किये।