माणिक्यलाल वर्मा से दीनदयाल उद्यान तक जिप लाइन का शिलान्यास
असम के राज्य्पाल गुलाबचदं कटारिया ने किया शिलान्यास
Jul 12, 2024, 17:40 IST
उदयपुर 12 जुलाई 2024। आज नगर निगम की ओर से माणिक्यलाल वर्मा से दीनदयाल उद्यान तक बनाई जाने वाली जिप लाइन का शिलान्यास असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया।
वन विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद जिप लाइन का कार्य शुरू किया जा रहा है। करीब 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस जिप लाइन का कार्य शिलान्यास के तुरंत बाद शुरू कर दिया गया है।
हालांकि, जिप लाइन की कॉस्टिंग कितनी आए यह अब तय नहीं है। जिप लाइन का संचालन निगम स्तर पर ही किया जाएगा। जिप लाइन के तैयार होने के बाद इसकी कॉस्टिंग और इसके किराए आदि का मूल्यांकन किया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर राज्य सभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया, सांसद मन्ना लाल रावत, महापौर जीएस टांक, सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।