×

सहेलियों की बाड़ी में चालू स्थिति में हैं फव्वारें

अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण
 

उदयपुर 21 जून 2024 । सार्वजनिक निर्माण विभाग नगरखण्ड के अधिशासी अभियंता आर के मुंदड़ा ने शुक्रवार को सहेलियां की बाड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यान में फव्वारे चालू स्थिति में पाए गए।

अधिशासी अभियंता मुंदडा ने बताया कि सहेलियों की बाड़ी में फव्वारे बंद होने की सूचना मिली थी। इस पर शुक्रवार को मौका मुआयना किया। इसमें पाया गया कि उद्यान में वेलकम, सावन भादो, कमल तलाई, रास लीला, बिन बादल बरसात (छतरी वाला) सभी फव्वारे शुरू हैं। कभी कभार पानी के साथ कचरा आने से कुछ फव्वारे बंद हो जाते हैं, जिन्हें समय पर साफ कर दोबारा शुरू कर दिया जाता है। 

वेलकम के पास मूर्तियों वाले फव्वारे से फर्श पर पानी आता है, जिससे पर्यटकों को असुविधा होती है। इस कारण वह फव्वारा विशेष अवसरों पर ही चलाया जाता है। कलांगन के सामने वाली छतरी में पानी के साथ कचरा आने के कारण आधे भाग से पानी आ रहा है। इसे खोलकर रिपेयर करने के लिए विशेषज्ञता की आवश्यकता है। इसके लिए बजट प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि फव्वारों का संचालन आज भी फतहसागर से ग्रेविटी से आने वाले पानी से किया जा रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मोटर पम्प भी स्थापित कर रखा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उद्याग मिलने वाला राजस्व राजकोष में जमा होता है, जिसका सीधा उपयोग कार्यालय द्वारा नहीं किया जा सकता है।