{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में अपहरण एवं लूट के चार अभियुक्त गिरफ्तार

टीडी थाना पुलिस ने अपहरण और लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  

 

उदयपुर 2 दिसंबर 2024। ज़िले के टीडी थाना पुलिस ने अपहरण और लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।   मामला 3 अगस्त 2024 का है, जब प्रार्थी  मनीष पब्बुन ने थाना हिरणमगरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी खत्म कर सम्राट केमिकल, रिक्को, कलडवास से घर लौट रहा था तभी साची ग्रुप के पास एक कार ने उसे रुकने का इशारा किया। जैसे ही वह रुका , कार से दो युवक उतरकर उसे जबरदस्ती कार में बैठा कर ले गए। कार में चार लोग थे, जिन्होंने उसे मारपीट करते हुए केमिकल बनाने का फार्मूला बताने की धमकी दी। जब प्रार्थी ने कुछ नंबर बताए, तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए।

इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने  कार्रवाई शुरू की। पुलिस की टीम ने अनुसंधान के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार, मुकेश, राजु और बबलु उर्फ मेवाराम शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी उदयपुर स्थित एक होटल से की गई। पूछताछ में सभी आरोपियों ने प्रार्थी का अपहरण कर मारपीट करने की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ जारी रखी है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।