×

भिक्षावृत्ति करते चार नाबालिग रेस्क्यू

उमंग-I अभियान के तहत मानव तस्करी यूनिट ने की कार्रवाई

 

चित्तौड़गढ़ जिले के विशेष किशोर पुलिस इकाई ने मंगलवार को उमंग-I अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए शहर के व्यस्ततम इलाके कलेक्ट्री चौराहे पर भिक्षावृत्ति करते चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देश पर 1 मई से 31 मई तक एक माह का भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए विशेष अभियान उमंग-I चलाया जा रहा है। 

इसके तहत महिला अपराध अनुसंधान सेल व विशेष किशोर पुलिस इकाई की एएसपी शाहना खानम के निर्देश पर मंगलवार को जिले के मानव तस्करी यूनिट प्रभारी रूप सिंह पुलिस निरीक्षक, एएसआई एजाजुद्दीन, हेड कांस्टेबल नटवर, कॉन्स्टेबल रीना व देवकिशन द्वारा शहर के व्यस्ततम इलाके कलेक्ट्री चौराहे पर 3 बालक व एक बालिका कुल 4 नाबालिग बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया।