×

गिरवर पोल सरकारी स्कूल में बेटियो को निःशुल्क साइकिल वितरित

समाजसेवी अहीर ने बेटियों को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने के लिए किया प्रेरित

 

उदयपुर 2 मार्च 2024। भीण्डर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरवर पोल की कक्षा 9वी की 19 बालिकाओं को शुक्रवार को निःशूल्क साइकिल वितरित की गई। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गौतम गुप्ता ने की।

वहीं मुख्य अतिथि पार्षद सुरेश कंठालिया, अति विशिष्ठ अतिथि विद्यालय के अभिभावक-शिक्षक समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल अहीर तथा समाजसेवी हेमन्त साहू उपस्थित रहे।

जगरीश अहीर ने बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के दौर की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। आप सभी अच्छी मेहनत व लगन के साथ अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हुए आगे बढ़े और अपना व अपने परिवार के साथ विद्यालय का नाम रोशन करें। आभार विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश कंठालिया तथा संचालन बंशीलाल मेनारिया ने किया।