MB हॉस्पिटल  में निःशुल्क भोजनशाला का हुआ उद्घाटन

एक घंटे में बनेगी 1200 रोटियां 

 
MBGH

उदयपुर, 31 अक्टूबर । निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा सोमवार को महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में ब्लड बैंक के पास आरएनटी मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध करायी गयी जमीन पर रोगियों के साथ आने वाले तिमारदारों को निःशुल्क भोजन कराने के लिये भोजनशाला का शुभारम्भ किया गया।

mbgh

जिसका उद्घाटन आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, पन्नाधाय चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ.सुशीला खोईवाल, पुष्करदास महाराज, समाजसेवी शब्बीर के.मुस्तफा, प्रजेश कटारिया, झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतापराय चुघ, योग वेदांत समिति के अध्यक्ष शंकरलाल तेजवानी व संस्थान की संरक्षक रूचिका चौधरी ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि इस सामाजिक सेवा कार्य के लिये ज़मीन उपलब्ध कराने पर अपने आप में गौरव की अनुभूति हो रही है। पिछले लम्बे समय से यह संस्थान तिमारदारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही थी लेकिन पर्याप्त संस्थान उपलब्ध नहीं होने केे कारण ये अपने कार्य को व्यवस्थित तरीके से नहीं कर पा रहे थे। जब इन्होंने सम्पर्क किया और इस सेवा कार्य के बारें में बताया तो कॉलेज ने इसकी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।

डॉ. सुशीला खोईवाल ने बताया कि हॉस्पीटल में अनेक बार इतने गरीब तिमारदार आते है कि उन्हें एक वक्त के खाने के लिये भी उनके पास पैसा नहीं होता है। ऐसे में वे भूखे रह जाते है लेकिन इस भोजनशाला के खुल जाने से अब तक ऐसे गरीब तिमारदार भूखे नहीं रह पायेंगे। 

रूचिका चौधरी ने कहा कि संस्थान पिछले काफी लम्बे समय से ऐसे स्थान की तलाश कर रहा था जहां भूखे व्यक्ति को बिठा कर प्रेम से भोजन कराया जा सकें। आज इस संस्थान को ऐसा ही स्थान उपलब्ध हो गया है। जहां प्रतिदिन कम से कम 500 व्यक्तियो को बिठा कर भोजन कराया जा सकेगा।

गेट पास दिखाने पर मिलेगा भोजन 

संस्थान के अध्यक्ष अशोक पोखरा ने बताया कि सोमवार को डॉ. विपिन माथुर सहित अन्य अतिथियों ने भोजनशाला के दरवाजे व वहाँ बनने वाली रोटियों की मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मशीन से एक घंटे में 1200 रोटियां बनेगी और एक वक्त में करबी 2 से ढाई घंटे तक तिमारदारों को भोजन कराया जायेगा। इसके लिये तिमारदारों को गेट पास दिखानें पर रोटी, 2 सब्जी, चावल या खिचड़ी मिल सकेगी। भोजनशाला का विधिवत शुभारम्भ 1 नवम्बर से होगा।

समारोह में संगीता सेन, डॉ. सुरेश गोचर, डॉ. राधा रस्तोगी, डॉ. गौतम डामोर, भुवनेश चंपावत, डॉ. प्रकाश जैन, डॉ.महेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. अशोक सेन, नर्सिंग अधीक्षक हरीश चौबीसा, रक्तवीर मुकेश शर्मा, अमित पोरवाल, शहीद मेजर मुस्तफा की माता, केदारनाथ दाधीच, हंसा सोनी को अभिनन्दन पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान लक्ष्मीकांत सोनी, भारत सोनी, अशोक पालीवाल, सुनील सेन, दिनेश अरोड़ा,संग्राम सिंह चावत, शारदा वर्मा, सुमिता जैन, भगवत मेहता, पिंटू चौधरी, रितेश जैन, सत्यनारायण सोनी, राजेश तलेसरा, केदारनाथ दाधीच, राजकुमार सांगानेरी, ओंकार लाल, हितेश, गौरव, सुनीता आदि उपस्थित थे।