किरण माहेश्वरी स्मृति मंच एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर
ऑपरेशन हेतु उदयपुर (गीतांजली हॉस्पिटल) ले जाया जायेगा
किरण माहेश्वरी स्मृति मंच एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविरों का राजसमंद विधानसभा में आयोजित होगा
प्रथम निःशुल्क नेत्र शल्य शिविर की शुरुआत किरण माहेश्वरी स्मृति मंच एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पंचायत भवन , पुलिस चौकी के सामने, गिलुण्ड, कुण्डिया (विधानसभा राजसमंद) में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी सत्यनारायण पूरबिया ने दी।
जिसमें नेत्र रोग संबंधित लक्षण जैसे, मोतियाबिंद की जांच नखूना एवं नासूर की जांच, धुंधला दिखाई देना, ग्लोकोमा कालामोतिया की जांच, चश्में के नम्बर बार-बार बदलना चश्में लगाने पर ठीक से दिखाई नहीं देना, बढ़ती उम्र के साथ नज़र कमजोर होना, आँखों में दर्द, जलन, खुजली और सूजन के लिए परामर्श दिया जायेगा।
जिन मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी जायेगी उन्हे उसी दिन ऑपरेशन हेतु उदयपुर (गीतांजली हॉस्पिटल) ले जाया जायेगा। ऑपरेशन वाले मरीजो को दवाईयां, काला चश्मा आदि निःशुल्क दिया जायेगा । कैंप के दौरान भर्ती हुए मरीजों एवं उसके एक रिश्तेदार के भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। अतः जिन मरीजो का ऑपरेशन करवाना है वो अपनी तैयारी के साथ आयें व सुविधाओं का लाभ लें।