अंजुमन स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित

सौ से अधिक विद्यार्थियों, सीनियर सिटीजन व शहरवासियों ने लाभ लिया

 
anjuman talimul islam

उदयपुर 31 जनवरी 2024। शहर के अंजुमन सेकेंडरी स्कूल व ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंजुमन स्कूल परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया जिसमें सौ से अधिक विद्यार्थियों, सीनियर सिटीजन व शहरवासियों ने लाभ लिया।

anjuman talimul islam

अंजुमन मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि शिविर में अंजुमन स्कूल स्टाफ व ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही अंजुमन तालीमुल इस्लाम सदर मुजीब सिद्दीकी, एडवोकेट नवेदुज्जमा व अंजुमन पदाधिकारियों ने कैंप में सुविधाओं का निरीक्षण किया। 

अंजुमन के सदर मुजीब सिद्दीकी ने कहा कि भविष्य में आगे भी समय-समय पर इसी तरह से आमजन के लिए ऐसे ही शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।